YouTuber under digital arrest for 40 hours, says I lost money and mental peace!
यूट्यूबर 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में, कहा मैंने पैसा और मानसिक शांति खो दी!
06 Jan, 2025 11:32 AM
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा की सोशल मीडिया पर मिली एक वीडियो से पता लगा कि उनका डिजिटल अरेस्ट हो गया है.
FasalKranti
समाचार, [06 Jan, 2025 11:32 AM]
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा की सोशल मीडिया पर मिली एक वीडियो से पता लगा कि उनका डिजिटल अरेस्ट हो गया है. इसमें वे कहते हैं कि उन्हें हाल ही में डिजिटल अरेस्ट कर लिया था. इसमें वे 40 घंचे तक रहे थे. उन्होंने ठगों द्वारा फंसाने की जानकारी भी दी. वीडियो में आगे बहुगुणा ने ये भी कहा कि उन्होंने अपना पैसा और मानसिक स्वास्थ्य दोनों खो दिए हैं.
अंकुश ने कही ये बात बहुगुणा ने बताया कि उन्हें किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आई. कॉल उठाने पर बताया गया कि उनका एक कूरियर कैंसिल हो गया है. इसके बाद उन्हें एक दूसरी कॉल से जोड़ा गया. कॉलर ने उन्हें बताया कि कस्टम विभाग ने कूरियर जब्त कर लिया है क्योंकि उसमें कुछ अवैध चीज पाई गई है. अंकुश ने बताया कि वह इन सब चीजों से इतना घबरा गए कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद ठगों ने उनके आधार कार्ड आदि की जानकारी मांगी और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया. दोस्त ने दी जानकारी तो पता लगा मामला यूट्यूबर ने बताया कि 'ठगों ने मुझ पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एक बड़े मामले में मैं मुख्य संदिग्ध हूं. मुझे बताया गया कि मेरे पास पुलिस स्टेशन जाने का भी समय नहीं है और ठगों ने मुझे कहा कि वे मुझे पुलिस स्टेशन से कॉल कनेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति से मेरी व्हाट्सएप कॉल कराई गई.' अंकुश के अनुसार, 'बाहरी दुनिया से संपर्क काट दिया गया और 40 घंटे तक लगातार वीडियो कॉल पर रखा गया. ठगों ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक भेजा गया, लेकिन बैंक बंद होने की वजह से पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका. इसके बाद उन्हें एक होटल में ठहरने को कहा गया. हालांकि एक दोस्त ने जब उन्हें मैसेज किया तो उन्हें अहसास हुआ कि शायद वह ठगी का शिकार हो गए हैं. बाद मे वे होटल से भाग निकले.' अंकुश ने अपने साथ हुई ठगी पर कहा कि 'मैंने पैसा और मानसिक सेहत दोनों खो दी हैं और उन्हें विश्वास नहीं है कि मैं इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो गया.'