Virat Kohli furious at Bairstow, put a finger on his mouth and said
बेयरस्टो पर भडके विराट कोहली, मुंह पर ऊँगली रख कहा
04 Jul, 2022 04:32 PM
विराट और बेयरस्टो के बीच तीखी नोक झोक का वीडियो Social Media पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे विराट कोहली बेयरस्टो पर भडके हुए दिखे और बार-बार उन्हें चुप रहने का इशारा करते रहें.
FasalKranti
समाचार, [04 Jul, 2022 04:32 PM]
बर्मिंघम- ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी नोक झोक देखने को मिली. बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच में आ कर बीच बचाव करना पड़ा । इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे विराट कोहली बेयरस्टो पर भडके हुए दिखे और बार बार उन्हें चुप रहने का इशारा करते हुए देखे जा सकते है.
दरअसल, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की आधी टीम 84 बनाकर लौट चुकी थी। तीसरे दिन मैच के 31वें ओवर में बॉल मोहम्मद शमी के हाथ में थी। ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो जब कोई रन नहीं बना पाए तो चिढ गए. इसके बाद पहली स्लिप में खड़े कोहली ने कहा कि ये साउदी नहीं है, जिसे चौके-छक्के मार दो। बेयरस्टो इस बात पर भड़क गए और कोहली पर चिल्लाने लगे। कोहली भी शांत नहीं बैठे थे और उनकी तरफ बढऩे लगे और कहा कि अपना मुंह बंद कर बैंटिग करो चुपचाप, दोनों के बीच कहा-सुनी बढ़ता देख अंपायर बीच आकर मामले को शांत करना पड़ा ।