राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहें विशेष योग्यजनों के परिवारों को अब बीपीएल के समकक्ष माना जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि अब सभी विभाग राज्य बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं में ऎसे परिवारों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।