'Sikander': Salman Khan's upcoming movie will leave everyone stunned, trailer will be released on this day!
'Sikander' : सलमान खान की अपकमिंग मूवी करेगी सबकी छुट्टी, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज!
22 Mar, 2025 11:45 AM
हिन्दी सिनेमा के भाईजान यानि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
FasalKranti
Aryaman, समाचार, [22 Mar, 2025 11:45 AM]
8
हिन्दी सिनेमा के भाईजान यानि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. डेढ़ साल से बड़े पर्दे से गायब सलमान खान को दोबारा एक्शन में देखने के लिए फैंस तरस गए हैं. पिल्म ईद पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर धमाल होना तो लाजमी है और अभी से ही इसका असर दिखना शुरु हो गया है. फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है.
जल्द होगी रिलीज 'सिकंदर' को रिलीज होने में अभी करीब 8 दि बाकी हैं. लेकिन अभी तक भारत में असकी एडवांस बुकिंग शुरु नहीं हुई है. हालांकि,. यूएसए में इसको लेकर एडवांस बुकिंग शुरु कर दी गई है और अभी से ही फिल्म ने करोड़ों कमाना शुरु कर दिए हैं. सलमान खान की 'सिंकदर' को यूएसए में कुल 504 शो मिल चुके हैं. वैसे तो सलमान खान की फिल्में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. लकिन आंकड़ों को लेकर साफ है कि विदेशों में भी ये कमाल करने वाली है. ईटाइम्स के अनुसार एडवांस बुकिंग शुरु होते ही 16,047 डॉलर (13 लाख 86 हजार रुपये) की कमाई कर ली है. सिकंदर करेगी बंपर कमाई यूएसए के आंकड़ों को देखते हुए साप है कि भारत में फिल्म तहलका मचाने वाली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म हो सकती है. अभी तक 2025 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' है जिसने पहले दिन 33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जल्द आ रहा ट्रेलर रिपोर्टस के अनुसार 'सिकंदर' सेंसर बोर्ड के पास है और इसे UA सर्टिफिकेट मिला है. रिलीज को अभी 8 दिन बाकी हैं और अभी तक ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है. उम्मीद है कि 23-24 मार्च तक ट्रेलर भी आ जाएगा. 30 मार्च को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी.