उत्तर भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा 2025 का शुभारंभ आज वीरवार से हो गया है। करीब 32 किलोमीटर लंबा यह पैदल सफर श्रद्धालुओं को समुद्रतल से 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिवलिंग रूपी श्रीखंड महादेव के दर्शन तक ले जाता है।
इस बार प्रशासन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य जांच अनिवार्य कर दी है। बिना पंजीकरण और जांच के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन सिंहगाड़ बेस कैंप में किया जा रहा है, जो जांव के समीप स्थित है।
यात्रा के आरंभ से पहले बुधवार रात सिंहगाड़ में संध्या आरती का आयोजन किया गया। आज सुबह हिमाचल मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।