बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने 2025 में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, और फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज 10 दिनों में 247.25 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर डाली है।
पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये से धमाकेदार ओपनिंग करने वाली ‘सैयारा’ ने वीकेंड पर गियर पकड़ लिया। दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 35.75 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने पहला वीकेंड 82.75 करोड़ पर खत्म किया।
फिल्म की रफ्तार सोमवार से भी कम नहीं हुई – चौथे दिन 24 करोड़, मंगलवार को 25 करोड़, बुधवार को 21.5 करोड़ और गुरुवार को 19 करोड़ का कारोबार हुआ। पहले हफ्ते की कुल कमाई 172.75 करोड़ रही।
दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी मजबूत
दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़ और शनिवार को 26.5 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म ने 9 दिनों में 217 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
अब बात 10वें दिन की करें तो दूसरे रविवार को ‘सैयारा’ ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 247.25 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
250 करोड़ क्लब बस एक कदम दूर!
हालांकि, 250 करोड़ क्लब में दाखिल होने से फिल्म महज ढाई करोड़ दूर रह गई, लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह तय है कि ‘सैयारा’ सोमवार को यह आंकड़ा पार कर लेगी। इसके बाद फिल्म की नजरें 300 करोड़ क्लब पर होंगी।
मोहित सूरी की ये फिल्म इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है और अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ये किन नए रिकॉर्ड्स को तोड़ती है।