बॉलीवुड में इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज बनकर उभरी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस यंग लव स्टोरी ने तीन दिन में ही ₹83 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। रिलीज से पहले ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इस फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं कर रहे थे, लेकिन फिल्म ने न केवल क्रिटिक्स को चौंकाया बल्कि ऑडियंस को भी थिएटर तक खींच लाने में कामयाब रही।
पहले दिन का कलेक्शन ही था धमाकेदार
अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन ₹22 करोड़ की कमाई की थी, जो इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग रही। ये कलेक्शन अजय देवगन की 'रेड 2', अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' से भी ज्यादा था।
वीकेंड में बढ़ा क्रेज, शोज बढ़ाने पड़े
शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़कर ₹26.25 करोड़ पहुंची। दिलचस्प बात ये रही कि शोज की कमी के बावजूद फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को स्क्रीन काउंट बढ़ने के साथ ही दर्शकों का रिस्पॉन्स और जबरदस्त हो गया। अनुमान है कि तीसरे दिन फिल्म ने ₹35 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो शनिवार के मुकाबले करीब 30% की छलांग है।
टियर-2 शहरों में भी बंपर रिस्पॉन्स
'सैयारा' सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि टियर-2 शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी जमकर भीड़ उमड़ी। फिल्म के गाने और इमोशनल स्टोरीलाइन ने युवाओं को खासा आकर्षित किया है।