Ranbir Kapoor's Ramayana will be released in 2026, read the full news...
2026 में रिलीज होगी रणबीर कपूर की रामायण, पढ़ें पूरी खबर...
06 Nov, 2024 04:44 PM
मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 2026 तक के लिए पोस्टपोन कर दी है.
FasalKranti
समाचार, [06 Nov, 2024 04:44 PM]
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने 2025 में 'रामायण' रिलीज करने को कहा था. रणबीर कपूर के साथ शूट की गई ये फिल्म को 2025 के अंत में रिलीज होना था. लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 2026 तक के लिए पोस्टपोन कर दी है.
इस दिन होगी रिलीज डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. इसी के साथ रामायण फिल्म के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. 2026 में दिवाली पर पहला पार्ट रिलीज होगी तो वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म प्रोड्यूसर ने दी जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा- एक दशक से भी ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान प्रयास शुरू किया था, जिसने 5000 से ज्यादा सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है. और आज, मैं इसे खूबसूरती से बनते हुए देखकर बहुत रोमांचित हूं. क्योंकि हमारी टीम सिर्फ एक ही उद्देश्य के साथ अथक परिश्रम कर रही हैं, हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति- हमारी "रामायण" का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और आश्चर्यजनक कहानी बनना, जो दुनिया भर के लोगों के लिए प्रस्तुत की जाएगी. जानें क्या है फिल्म का बजट रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में वे श्रीराम, साई पल्लवी सीता मां, तो वहीं केजीएफ फेम यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. बीते दिनों रणबीर और साई की सेट से कुछ फोटोज भी लीक हुई थीं. रणबीर और साई का लुक देख फैंस क्रेजी हो गए थे. सनी देओल कर सकते हैं हनुमान का किरदार
इसके अलावा कहा जा रहा है कि सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आएंगे. कई रिपोर्ट्स से कहती हैं कि रामायण 500-600 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाई जा रही है. अकेले सेट की कीमत 11 करोड़ है. फिल्म का हर पार्ट भगवान राम के जीवन के कई चरणों पर केंद्रित होगा, उनके जन्म से लेकर सीता से विवाह, वनवास और उसके बाद की कई चीजें दिखाई जाएंगी.