Punjabi Bagh flyover will start soon, you will be tension free from traffic jam, know the details!
पंजाबी बाग फ्लाईओवर जल्द होगा शुरू, जाम से हो जाएंगे टेंशन फ्री, जानें डिटेल!
17 Dec, 2024 02:29 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी इलाके को दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों को जोड़ने वाले पंजाबी बाग फ्लाईओवर को अब 20 दिसंबर से खोल दिया जाएगा.
FasalKranti
समाचार, [17 Dec, 2024 02:29 PM]
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी इलाके को दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों को जोड़ने वाले पंजाबी बाग फ्लाईओवर को अब 20 दिसंबर से खोल दिया जाएगा. इसी के चलते पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर का काम पूरा होने वाला है. इसमें एक तरफ की तीन में से दो लेन खोली जा रही हैं, क्योंकि दूसरी तरफ राजा गार्डन-ईएसआई अस्पताल के रास्ते में डिवाइडर पर लगे पेड़ को हटाने की अनुमति नहीं मिली है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर बनने के बाद धौलाकुआं से आजादपुर तक रिंग रोड का करीब 18 किलोमीटर लंबा स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा.
जाम से छुट्टी पंजाबी बाग की ओर रिंग रोड पर निर्माण के कारण काफी ट्रैफिक रहता है. लेकिन फ्लाईओवर के शुरु होने से यातायात में राहत मिलेगी. यह फ्लाईओवर उत्तर दिल्ली को दक्षिण दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा. अधिकारियों के अनुसार, फ्लाईओवर के चालू होने से हर साल 1.6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी.