114 वर्षीय दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह से जुड़े सनसनीखेज हिट एंड रन केस को पंजाब पुलिस ने महज 30 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई टॉयोटा फॉर्च्यूनर (PB 20 C 7100) भी बरामद कर ली गई है।
कनाडा से लौटा आरोपी, करतारपुर से पकड़ा गया
अमृतपाल सिंह ढिल्लों जालंधर के करतारपुर के दासूपुर गांव का रहने वाला है और हाल ही में कनाडा से भारत लौटा था। पुलिस ने उसे करतारपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया। जांच के मुताबिक, हादसे के बाद वह सीधे गांव की ओर भाग गया और वहां छिपा रहा।
पुलिस को कबूलनामे में बताई पूरी वारदात
पुलिस पूछताछ में अमृतपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह मुकेरिया से मोबाइल बेचकर लौट रहा था और ब्यास पिंड के पास बुजुर्ग फौजा सिंह उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए। आरोपी को यह अंदाजा नहीं था कि वह फौजा सिंह जैसे चर्चित शख्स को टक्कर मार चुका है। देर रात मीडिया में आई खबरों से उसे हादसे की गंभीरता का एहसास हुआ।
गाड़ी किसी और के नाम पर थी रजिस्टर्ड
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर बनी पुलिस टीम ने मामले की तेजी से जांच की। फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट के आधार पर पता चला कि गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। वरिंदर सिंह ने बताया कि यह गाड़ी उसने एनआरआई अमृतपाल को बेची थी।
पुलिस अब जांच करेगी रफ्तार और लापरवाही की एंगल से
अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि आगे की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस यह भी जानना चाहती है कि क्या गाड़ी तेज रफ्तार में थी या लापरवाही से चलाई जा रही थी।
पुलिस ने बताया बड़ी कामयाबी
फौजा सिंह जैसे सम्मानित बुजुर्ग से जुड़े इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तेजी से सुलझाया। आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी को पुलिस ने एक अहम सफलता माना है।