देशभर में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर अब लोग सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि संचार व्यवस्था से भी सवाल पूछने लगे हैं। हाल ही में साइबर क्राइम से जुड़ी कॉलर ट्यून को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक एक खास अपील पहुंची है।
बीजेपी के पूर्व विधायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा है कि साइबर ठगी से जुड़ी कॉलर ट्यून अब सूचना देने के बजाय लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है। उनका कहना है कि "हर कॉल पर बार-बार एक ही चेतावनी सुनना अब बेहद झुंझलाहट पैदा करता है। लोग अब तंग आ चुके हैं।"
पूर्व विधायक ने सरकार से अपील की है कि इस ट्यून को बंद किया जाए या फिर इसका फॉर्मेट बदला जाए, ताकि यह ज्यादा प्रभावी हो और लोगों को जागरूक भी करे, लेकिन बिना झल्लाहट के।
अब देखना ये होगा कि क्या संचार मंत्रालय इस दिशा में कोई कदम उठाता है या नहीं। जनता की तरफ से लगातार इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं कि साइबर अलर्ट कॉलर ट्यून अब एक 'सिर दर्द' बन चुकी है।