People are dancing to Khesari Lal Yadav's new song 'Bihar Mein Hoi'...
खेसारी लाल यादव के नए गाने 'बिहार में होई' पर झूम रहे लोग.....
28 Sep, 2023 04:21 PM
खेसारी लाल यादव पर लगे बैन के हटने के बाद पहला गाना हुआ लॉन्च. गाना हो रहा तेजी से वायरल.
FasalKranti
समाचार, [28 Sep, 2023 04:21 PM]
इस समय उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों में बिहारी गानों का ट्रेंड चल रहा है. भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव पर लगे बैन के बाद एक नया गाना रिलीज हो गया है. जो कि उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर आज ही रिलीज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
बिहार में खेसारी लाल यादव वायरल भोजपुरी स्टार सिंगर खेसारी लाल यादव पर लगे बैन के बाद उनका पहला गाना 'बिहार में होई' रिलीज हो चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. रिलीज होने के बाद से ही यह गाना ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली हाइकोर्ट से बैन हट चुका है, जिसके बाद उन्होंने फैंस के बीच तहलका मचा रखा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा ने अदाकारी की है. गाने के तेजी से बढ़ रहे views... भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का गाना बिहार में होई गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और दीपक मतलबी ने लिखा और संगीत गोलू गुलजार ने दिया है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और श्वेता माहरा ने अदाकारी करके दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. जिससे यूट्यूब पर गाना तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर इस गाने के 1 million views पहुंच चुके हैं, और बढ़ते जा रहे हैं.