Now the sale of chickens will be stopped after 3 o'clock, after the time a fine of Rs 5 lakh will be imposed!
अब तीन बजे के बाद मुर्गों की बिक्री बंद, समय के बाद लगेगा 5 लाख का जुर्माना!
03 Mar, 2025 02:43 PM
बाजार में मुर्गों की बिक्री दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक यानि केवल तीन घंटों के लिए होगी. अगर कोई समय का पालन नहीं करता ह तो उसे पांच लाख रुपये का जुर्माना देना होगा.
FasalKranti
समाचार, [03 Mar, 2025 02:43 PM]
पिछले दिन यानि 2 मार्च को हरियाणा में एक मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें पोल्ट्री व्यापार को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसमें बताया कि बाजार में मुर्गों की बिक्री दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक यानि केवल तीन घंटों के लिए होगी. अगर कोई समय का पालन नहीं करता ह तो उसे पांच लाख रुपये का जुर्माना देना होगा. इसी के साथ सूचना देने वाले को एक लाख रुपये भी दिया जाएगा. मीटिंग के दौरान कई पोल्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे. इस मीटिंग में ये भी फैसला किया गया कि मुर्गा किस रेट पर बिकेगा यह 12 बजे ही तय किया जाएगा. इस फैसले को हरियाणा और राजस्थान में लागू किया गया है. लेकिन इसका असर दिल्ली-एनसीआर की मुर्गा मंडी पर पड़ेगा क्योंकि गाजीपुर के साथ दिल्ली-एनसीआर की सभी मंडियो में हरियाणा और राजस्थान से ही मुर्गा बिकने आता है.
100 किमी पर एक रुपये महंगा होगा मुर्गा एक मीडिया चैनल किसान तक के अनुसार, चरणजीत सिंह, प्रेसिडेंट, नॉर्थ इंडिया ब्रायलर प्रोडक्शन ने बताया कि दो मार्च को मुरथल, हरियाणा में हुई बैठक में मुर्गा रेट तय करने और बिक्री का वक्त तय कर दिया गया है. दोपहर 12 बजे से पहले न तो मुर्गे का रेट खुलेगा और न ही तीन बजे के बाद मुर्गे की बिक्री होगी. रेट तय करने और बिक्री करने के लिए सिर्फ तीन घंटे मिलेंगे. ये रेट पूरी तरह से हरियाणा और राजस्थान के लिए लागू होंगे. हर 100 किमी के बाद एक मुर्गे पर एक रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. इतना ही नहीं अगर कोई भी कारोबारी इस नियम को तोड़ता है तो उस पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
नियम तोड़ने की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. बाकी के चार लाख रुपये एसोसिएशन के खाते में जमा हो जाएंगे. मीटिंग के दौरान पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रणपाल ढांडा, सेक्रेटरी संजीव गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी रिकी थापर, आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, वेंकीज़ इंडिया के सतबीर लाकड़ा, स्काईलार्क से सुरेंद्र ढुल, ग्लैंको और सिमरन ग्रुप के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे.