Navratri will be celebrated in Noida, pandals will be set up here!
नोएडा में दिखेगी नवरात्रि की धूम, यहां लगेंगे पंडाल!
03 Oct, 2024 11:26 AM
हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व काफी अहम माना जाता है. ये पर्व दिनों तक मनाया जाता है, जिसके बाद दशहरा आ जाता है.
FasalKranti
समाचार, [03 Oct, 2024 11:26 AM]
हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व काफी अहम माना जाता है. ये पर्व दिनों तक मनाया जाता है, जिसके बाद दशहरा आ जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इन 9 दिनों में दुर्गा माता की 9 अलग-अलग रूपों क पूजा की जाती है. आने वाले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश के नोएडा में काफी धूम देखने को मिलेगी. अब कोलकाता जैसा दुर्गा पूजा का आनंद आप नोएडा में ही ले सकेंगे.
नोएडा में ऐसे मनाया जाता है त्योहार नोएडा में त्योहारों को काफी अलग अंदाज में सोसाइटीज में मनाया जाता है. यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों के लोग रहते हैं. यहां पर नवरात्रि में पंडालों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं सेक्टर-26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में जागो दुर्गा सरोज सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है. समिति के अध्यक्ष अनुपम बनर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पंडाल के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ मूर्ति और सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर श्रेणी में भी प्रतिभागी होगी. सेक्टर-62 में सर्वजनिन पूजा समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं होंगी. कहां-कहां लगेंगे पंडाल? नोएडा में अगर आप जानना चाहते हैं कि पंडाल किन जगाहों पर लगने वाल हैं, तो आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-26 कालीबाड़ी, नोएडा सेक्टर-62, सेक्टर-71, सेक्टर-34, जलवायु विहार, केंद्रीय विहार सेक्टर-82, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-A के साथ कई जगाहों पर आपको दुर्गा पूजा के लिए पंडाल देखने मिल जाएंगे.