More than 60 farmers arrested at Pari Chowk in Greater Noida, they were marching towards Delhi!
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर 60 से अधिक किसान गिरफ्तार, कर रहे थे दिल्ली कूच!
07 Dec, 2024 04:35 PM
शनिवार को दिल्ली कूच करने के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर 60 से अधिक किसान इक्ट्ठा हुए. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
FasalKranti
Aryaman, समाचार, [07 Dec, 2024 04:35 PM]
12
शनिवार को दिल्ली कूच करने के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर 60 से अधिक किसान इक्ट्ठा हुए. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. सभी को लुकसर जेल भेज दिया है. करीब 30 किसान इस दौरान जत्थों के रूप में नारेबाजी करते हुए पहुंचे. घटना करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जहां किसानों के परी चौक पर पहुंचते ही पुलिस ने चारों ओर से घेर लियाऔर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दोबारा पहुंचे किसान पहले जत्थे को गिरफ्तार करने के आधे घंटे बाद ही दादरी के एनटीपीसी के नजदीक के गांवों के किसान और महिलाएं नारेबाजी करते हुए परी चौक पर पहुंचे. इनमें 40 से अधिक महिलाएं भी शामिल थी. महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार करने के दौरान काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने उन्हें बस द्वारा जेल भेज दिया. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की तानाशाही चल रही है. आंदोलन को दबाने के लिए उनके नेताओं को जेल भेज दिया है.