Instagram पर अब Reels देखने का अनुभव और भी आसान होने जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक नया Auto Scroll फीचर लॉन्च किया है, जिसकी फिलहाल सीमित यूजर्स के बीच टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर की जानकारी Meta के सोशल ऐप Threads पर एक यूजर ने साझा की।
Instagram का यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए खास उपयोगी होगा जो रील्स को लगातार देखना पसंद करते हैं, लेकिन बार-बार स्क्रीन को छूकर स्वाइप करना झंझट भरा लगता है।
Auto Scroll नामक यह नया ऑप्शन Instagram की सेटिंग्स में मिलेगा, जिसे यूजर अपनी मर्जी से ऑन या ऑफ कर सकते हैं। फीचर के इनेबल होने पर रील्स खुद-ब-खुद चलती रहेंगी — जैसे ही एक रील खत्म होगी, अगली रील अपने आप प्ले हो जाएगी, वो भी बिना स्क्रीन को छुए।
जो लोग लगातार Reels देखते हैं और स्क्रीन स्क्रॉल करते-करते थक जाते हैं।
हैंड्स-फ्री ब्राउज़िंग पसंद करने वाले यूजर्स।
कंटेंट क्रिएटर्स और व्यूअर दोनों के लिए बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस।
Meta का मानना है कि Auto Scroll फीचर से Instagram पर यूजर्स की Engagement में बढ़ोतरी होगी। Reels पहले से ही Instagram का सबसे पॉपुलर कंटेंट फॉर्मेट है, और यह फीचर उसे और ज्यादा आकर्षक बना सकता है।
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिला है। लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे धीरे-धीरे सभी मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।