Know when Hrithik Roshan's Krrish-4 is coming, who will direct the film?
जानें कब आ रही ऋतिक रोशन की कृष- 4, कौन करेंगा फिल्म का निर्देशन
17 Mar, 2025 04:08 PM
ऋतिक रोशन स्टारर कृष फिल्म का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. ऑडियन्स लंबे समय से फिल्म के पार्ट 4 के इंतजार में है.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [17 Mar, 2025 04:08 PM]
25
ऋतिक रोशन स्टारर कृष फिल्म का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. ऑडियन्स लंबे समय से फिल्म के पार्ट 4 के इंतजार में है. पिछले साल ही फिल्म मेकर राकेश रोशन ने डायरेक्शन से अपने रिटायरमेंट के बाद ये ऐलान किया था कि वो जल्द ही कृष 4 की अनाउंसमेंट करेंगे. इसके बाद से ही करण मल्होत्रा के नाम की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. कहा जा रहा था कि राकेश के रिटायरमेंट के बाद करण इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त को डायरेक्टर करेंगे. अब राकेश ने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ये मशाल किसी और के हाथ में सौंपी जाए.
राकेश ने बताया सच राकेश रोशन ने अपनी बातों से जाहिर किया कि इसकी बहुत उम्मीद है कि कृष 4 तो बनेगी ही और इस फिल्म को कुणाल मल्होत्रा ही डायरेक्ट करेंगे. क्योंकि राकेश के मुताबिक अब वो अपने सेंसेज में नहीं रहते हैं. बॉलीवुड हंगामा से राकेश बोले- वो दिन आना ही है जब मुझे ये काम आगे बढ़ाना है. इसलिए, बेहतर है कि मैं ये काम तब करूं जब मैं अपने होश में रहूं, ताकि मैं इस प्रोसेस पर नजर रख सकूं और ये भी पता लगा सकूं कि वो इसे सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं. कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहूंगा और मुझे इसे आगे बढ़ाना पड़ेगा, तो मुझे नहीं पता चलेगा कि वो क्या बना रहे हैं. राकेश आगे बोले- उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. हमें ये जोखिम उठाना ही होगा. साथ ही, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर राकेश रोशन कृष 4 का निर्देशन करते हैं, तो ये ब्लॉकबस्टर होगी. ये दूसरी तरफ भी हो सकता है.