Khan Sir is in custody, Bihar Police denies, know what is the matter?
खान सर हिरासत में, बिहार पुलिस ने किया खंडन, जानें क्या है मामला?
07 Dec, 2024 05:00 PM
पटना में शुक्रवार को BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शाम कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
FasalKranti
Aryaman, समाचार, [07 Dec, 2024 05:00 PM]
12
पटना में शुक्रवार को BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शाम कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुबह से ही अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. खान सर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे थे. बाद में पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिए जाने की खबर का खंडन किया और कहा कि उनके आग्रह पर ही पुलिस खान सर को उनकी गाड़ी तक पहुंचाने गई थी. पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडलर्स को आगाह भी किया है कि वो अफवाह न फैलाएं.
खान सर ने किया अभ्यार्थियों का समर्थन प्रदर्शनकारी गर्दनीबाग धरनास्थल पर जमा हो गए और अपना विरोध जारी रखा. प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर भी छात्रों के समर्थन में शामिल हो गए. उन्होंने गर्दनीबाग धरनास्थाल पहुंचकर अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वे उनके साथ हैं. और उनका पूरा समर्थन करते हैं. पुलिस ने खान सर और छात्र नेता को हिरासत में लिया शाम को पटना पुलिस ने खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई. बाद में पटना पुलिस ने एक बयान भी जारी किया. इसमें कहा गया कि 'कल दिनांक 06.12.24 को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले, और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात उनके आग्रह पर की उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाये उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया. पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है.'