Kan Biosis products reaching farmers: MD, Sandeepa Kanitkar
किसानों तक ऐसे पहुंच रहे कान बायोसिस के उत्पाद: एमडी, संदीपा कानिटकर
07 Sep, 2024 03:27 PM
बायोसिस और कैसे किसानों तक पहुंच रहे कंपनी के उत्पाद, इससे जुड़ी तमाम जानकारियां दी, कान बायोसिस की मैनेजिंग डायरेक्टर संदीपा कानिटकर ने, पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश......
FasalKranti
Fiza, समाचार, [07 Sep, 2024 03:27 PM]
67
एग्रोकेमिकल क्षेत्र में आज कई कपंनियां किसानों के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में कान बायोसिस भी किसानों के बीच अपने बेहतर उत्पादो के साथ मौजूद है। किसानों के बीच कैसे लोकप्रिय हो रही कान बायोसिस और कैसे किसानों तक पहुंच रहे कंपनी के उत्पाद, इससे जुड़ी तमाम जानकारियां दी, कान बायोसिस की मैनेजिंग डायरेक्टर संदीपा कानिटकर ने, पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश......
1. PMFAI के इवेंट में कान बायोसिस की हिस्सेदारी कब से है? चार साल से हम पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीएमएफएआई) के इवेंट में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले भी हम पीएमएफएआई का हिस्सा रहे हैं. लेकिन अपने उत्पादों के साथ शामिल होने वाला हमारा चौथा साल है। भारत में बायोलॉजिकल जागरुकता काफी बढ़ाने की जरुरत है। आज केमिकल इंडस्ट्री कृषि मांगों को देखते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे इवेंट इंडस्ट्री में दूसरी कंपनियों के साथ रिलेशनशिप को मजबूती देना का काम करते हैं। ताकि इंडस्ट्री में आ रहे बदलाव को हम सब एकजुट होकर किसानों तक पहुंचा सके। आज इस इवेंट में नई तकनीक को लेकर लंबे समय तक चर्चाएं की गई। एग्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़े तमाम विशेषज्ञों ने मंच पर अपने- अपने अनुभवों को सांझा किया। ताकि कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलावों को समझकर किसानों तक पहुंचा जा सके। इसी कड़ी में कान बायोसिस भी किसानों के लिए ग्रास रूट लेवल पर काम कर रहे हैं। हम किसानों के लिए ऐसे उत्पाद बना रहें हैं। जो उनकी समस्याओं को न सिर्फ कम करे, बल्कि उनकी लागत को घटाघर मुनाफे में वृद्धि कर सके। आज कान बायोसिस देश विदेश में काम करने वाली कंपनी बन गई है. हमारे उत्पाद कानाडा तक पहुंच रहे हैं। वहीं भारत की बात करें तो यहां पंजाब, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तक हमारे उत्पाद किसानों के लिए उपलब्ध हैं।
2. किसानों तक कैसे पहुंच रहे कान बायोसिस के उत्पाद ? कान बायोसिस एक विशेष कृषि-बायोटेक कंपनी है जो पौधों के पोषण और कीट प्रबंधन के क्षेत्र में काम करती आ रही है। अखिल भारतीय और फिर वैश्विक होने की दृष्टि से कान बायोसिस माइक्रोबियल इनपुट और सटीक कृषि द्वारा पूर्ण संयंत्र क्षमता को जीवन में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कान बायोसिस दो दशकों से अधिक समय से रोगाणुओं के साथ काम कर रहा है। हम बीज से लेकर कटाई तक उन्नत माइक्रोबियल तकनीक प्रदान करते हैं। किसानों तक उत्पादों को पहुंचाने की बात करें तो कान बायोसिस 7 राज्यों में काम कर रही है, इन 7 राज्यों में करीब 225 लोग फीड में काम कर रहे हैं। इसी के साथ आज हमारी पहुंच ढ़ाई हजार से लेकर 3 हजार डीलर तक हो गई है। कंपनी किसानों की ऐसी लोकेशन को पकड़ रही है जहां बायोलॉजिकल उस फसल को हमारे उत्पादों की आवश्यकता ज्यादा रहती है। यहां हम डीलर, जागरुक किसान या उन लोगों को पहले अपने उत्पाद देते हैं जिनमें बायोलॉजिकल उत्पादों की जागरुकता है। कंपनी किसानों तक डायरेक्ट पहुंचने का प्रयास करती है, ताकि किसानों के मन में किसी भी तरह का कोई संदेह ना रहे।
3. उत्पादों की विश्वसनीयता का कैसे ख्याल रखा जाता है? कान बायोसिस के सारे उत्पाद बायोलॉजिकल होते हुए भी रजिस्टर्ड हैं। सभी उत्पादों को टेस्टिंग के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। हमारी सेल्स टीम के साथ एग्रोनोमिस्ट टीम भी काम करती है। उत्पादों की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए हमारे सभी तालुका में डेमोनस्ट्रेशन खड़े रहते हैं। उसके हिसाब से उत्पाद की गुणवत्ता, स्थिरता का खास ख्याल किसानों के लिए रखा जाता है।
4. किसानों को आप क्या संदेश देना चाहेंगी? कान बायोसिस किसानों के लिए लंबे समय से काम करने वाली कंपनी है। कंपनी के उत्पाद किसानों की मांग को देखकर बनाए जाते हैं। आज हम कई राज्यों में किसानों के बीच अपने उत्पादों को पहुंचा रहे है। हमारा लक्ष्य आने वाले सालों के लिए एग्रोकेमिकल इंड्स्ट्री में अपने उत्पादों की पहुंच को मजबूत करने है। बाकि किसानों को यही संदेश देना चाहेंगे कि वो अपने खेत के लिए सही उत्पादों का चयन करें, ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति को कोई भी नुकसान ना पहुंच सके।