ISI's module will be exposed! Whatsapp chat will help in Jyoti Malhotra case, agencies are also keeping an eye on her trips to other countries
ISI के मॉड्यूल का होगा पर्दाफाश! ज्योती मल्होत्रा केस में मदद करेगी whatsapp चेट, अन्य देशों की ट्रिप पर भी एजेंसियों की नजर
20 May, 2025 11:50 AM
हरियाणा (Haryana) की 33 साल की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति रानी मल्होत्रा (Jyoti Rani Malhotra) पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [20 May, 2025 11:50 AM]
3
हरियाणा (Haryana) की 33 साल की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति रानी मल्होत्रा (Jyoti Rani Malhotra) पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. कुछ वक्त से भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जैसे-जैसे एजेंसी जांच आगे बढ़ा रही है, मामला उलझता जा रहा है और साजिश के तार गहराते जा रहे हैं.
ज्योती से हो रही पूछताछ NIA और आईबी ने अब तक गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बोले गए कई झूठ भी पकड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ज्योति की गिरफ्तारी से आईएसआई के एक बड़े माड्यूल के गहरे साजिश का पर्दाफाश हो रहा है कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल करके जासूसी नेटवर्क चलाया जा रहा था. आईएसआई ने इस मॉड्यूल में सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले और स्वतंत्र तौर पर काम करने वालों को बड़ी ही साजिश के तहत शामिल किया था. इनका काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के अलावा पाकिस्तान की एक झूठी तस्वीर पेश करना था.
जांच को गुमराह करने की कोशिश में ज्योति एनआईए, आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. इस पूछताछ में ज्योति के द्वारा कई बातें छिपाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही ज्योति, जांच को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है. सबसे पहले ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव दानिश के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में झूठ बोला.