कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा हाल ही में शुरू की गई “Scheme for Promoting Registration of Employers and Employees (SPREE 2025)” को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने के लिए गुरुग्राम उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान औद्योगिक संघ के परिसर में सेमिनार और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नियोक्ता और कर्मचारी शामिल हुए।
ज्ञात हो कि SPREE 2025 को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लॉन्च किया है। यह योजना 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी और इसके तहत नियोक्ताओं व कर्मचारियों, जिनमें अस्थायी और ठेका कर्मचारी भी शामिल हैं, को एकमुश्त अवसर दिया जा रहा है कि वे बिना किसी निरीक्षण या पिछली बकाया राशि की मांग के पंजीकरण करा सकें। इस पहल का उद्देश्य ईएसआई अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करना है।
गुरुग्राम में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्यालय प्रमुख श्री सुनील यादव, निदेशक (प्रभारी) ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों को योजना की पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जे.एन. मंगल, महासचिव श्री संजीव बंसल, श्री सुमित राव तथा 60 से अधिक नियोक्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें सीमा कपूर, सुनील, विनीता, अंकुर कोहली, शुभम और सुनील ने सहभागियों को ESIC पंजीकरण सुविधाओं और उपलब्ध लाभों की जानकारी दी। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि निगम की योजनाओं के अंतर्गत बीमारियों के दौरान वेतन प्रतिपूर्ति, चिकित्सा लाभ, दिव्यांगता लाभ, मातृत्व लाभ और आश्रित लाभ जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इसके साथ ही ईएसआईसी अस्पतालों और पैनल अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वीटी यादव, सहायक निदेशक श्री कमलेन्द्र कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री विकास, श्री जयप्रकाश यादव, श्री मनोज सचदेवा और श्री अंकित सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नियोक्ताओं और कर्मचारियों को योजना से जोड़कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा की छत्रछाया में लाना है, ताकि वे बीमा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।