Government is giving subsidy of up to Rs 35000 on Magahi and Desi Paan, know what is special and how to apply?
मगही और देसी पान पर सरकार दे रही 35000 रुपये तक की सब्सिडी, जानें क्या है खास और कैसे होगा आवेदन?
31 Jan, 2025 12:16 PM
भारत के कई राज्यों में पान की खेती की जा रही है. देशभर में पान खाने के शौकीन भरे पड़े हैं, ऐसे में पान की डिमांड अधिक है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होने की पूरी संभावना है.
FasalKranti
समाचार, [31 Jan, 2025 12:16 PM]
भारत के कई राज्यों में पान की खेती की जा रही है. देशभर में पान खाने के शौकीन भरे पड़े हैं, ऐसे में पान की डिमांड अधिक है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होने की पूरी संभावना है. जैसे, उत्तर प्रदेश में बनारसी पान फेमस है, वैसे ही बिहार में मगही पान लोगों के दिलों पर राज करता है. यहां पर लोग मगही पान को बड़े ही चाव के साथ खाना पसंद करते हैं. इसके चलते अब बिहार सरकार ने राज्य में मगही और देसी पान के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए बड़ा अहम फैसला लिया है. दरअसल, बिहार सरकार ने किसानों के लिए पान विकास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को पान की खेती करने पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. पान की खेती पर सब्सिडी देने के पीछे सरकार का उद्देश्य राज्य में पान का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी? राज्य सरकार की ओर से पान विकास योजना को शुरु किया गया है. इसके तहत 100-300 वर्ग मीटर में मगही के पान की खेती करने पर 70500 रुपये की ईकाई लागत आती है. जिसपर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी यानि 35250 रुपये. ऐसे में किसानों को अधिक लाभ मिलेगा. साथ ही किसानों के बीच पान की खेती पर प्रोत्साहन होगा और रकबा में वद्धि होगी. इस जना का लाभ औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, सारण और वैशाली जिला के किसान ले सकते हैं. इसका लाभ FPC के सदस्य और व्यक्तिगत किसान दोनों ले सकते हैं. वहीं, इस योजना के लाभार्थियों का चयन लॉटरी के चयन से किया जाएगा. ऐसे करें आवेदन • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं. • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें. • यहां जाने के बाद पान विकास योजना पर क्लिक करें. • इसके बाद पान की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन करें. • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा. • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें. • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.