'Gadar 2' is going to be released on this OTT platform
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है 'गदर 2'
05 Oct, 2023 03:25 PM
'गदर-2' ने 500 करोड़ से ज्यादा का रिकॉर्ड कलेक्शन किया है, जिसके बाद यह मूवी 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. अब जल्द ही यह मूवी आप घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.
FasalKranti
समाचार, [05 Oct, 2023 03:25 PM]
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल जिनको लोग उनकी हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'गदर-2' के तारा सिंह के नाम से भी जान रहे हैं. उनकी यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसको लेकर पूरे देश में अलग ही जोश भरा हुआ है. यह मूवी 2001 में रिलीज हुई 'गदर : एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. इस मूवी ने देशभर में धुआंधार प्रदर्शन करके बॉक्स ऑफिस पर रिकॉरिड कमाई की है. जिसको लेकर अब एक बड़ घोषणा हुई है.
OTT पर रिलीज होगी 'गदर-2' 'गदर-2' ने 500 करोड़ से ज्यादा का रिकॉर्ड कलेक्शन किया है, जिसके बाद यह मूवी 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. अब जल्द ही यह मूवी आप घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगी मूवी 'गदर-2' मूवी थिएटर में रिलीज होने के बाद अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. जिसको लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऑफीशियल अनाउंसमेंट कर दी है. यह मूवी जी 5 पर रिलीज होगी. जी 5 ने इसकी जानकी एक्स पर पोस्ट करके की जिसमें लिखा था, “उलटी गिनती शुरू होती है! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है! भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में जी5 पर आ रही है! गदर 2 अब जी5 पर”.
Taiyaar ho jao saare, Gadar ek baar fir aa rahi hai Hindustaan ka dil jeetne! ❤️ Biggest Blockbuster of Bollywood on your screens tomorrow! ?#Gadar2OnZEE5pic.twitter.com/mFrPL8bb9s