For the farmers of this state, the government has extended the registration date for purchasing wheat at MSP!
इस राज्य के किसानों के लिए सरकार ने बढ़ाई MSP पर गेहूं खरीदी के रजिस्ट्रेशन तारीख!
04 Apr, 2025 10:29 AM
मध्य प्रदेश किसानों के लिए अब राज्य सरकार ने खुशखबरी जारी की है. इसमें एमएसपी पर गेहूं की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन मांगे गए थे. इसकी तारीखों में अब इजाफा कर इसे 9 अप्रैल कर दिया गगया है.
FasalKranti
समाचार, [04 Apr, 2025 10:29 AM]
मध्य प्रदेश किसानों के लिए अब राज्य सरकार ने खुशखबरी जारी की है. इसमें एमएसपी पर गेहूं की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन मांगे गए थे. इसकी तारीखों में अब इजाफा कर इसे 9 अप्रैल कर दिया गगया है. राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में रबी मार्केाटिंग वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद के लिए रजिस्ट्रे शन की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. पूर्व में पंजीयन की अवधि 31 मार्च 2025 तक तय की गई थी.
मंत्री ने कही ये बात मंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि जिन किसानों ने अभी तक सरकारी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रे शन नहीं करवाया है, वे 9 अप्रैल तक गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जरूर करा लें. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार अपनी तरफ से 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के रूप में दे रही है. प्रदेश के किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद में 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं उपार्जन के लिए 31 मार्च तक 15 लाख 9 हजार 324 किसान रजिस्ट्रेनशन करा चुके हैं और गेहूं की खरीद अभी जारी है.