Farmers troubled by 'CO 11015 variety' of sugarcane, video of the field went viral!
गन्ने की ‘CO. 11015 किस्म’ से किसान हुए परेशान, खेत का Video हुआ वायरल!
28 Aug, 2024 10:36 AM
Exclusive Video: फसल क्रांति के पास एक किसान भाई ने अपने खेत का वीडियो भेजा जिसमें वो बता रहे हैं कि किस तरह पूरी देखभाल के बवाजूद 11015 गन्ने की किस्म लगाने से उनकी पूरी फसल खराब हो गई.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [28 Aug, 2024 10:36 AM]
355
CO 11015 (अतुल्य) गन्ने की एक खुली परागित किस्म है जिसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बिक्री के लिए अनुशंसित किया गया था. भारत सरकार ने केंद्रीय बीज समिति से परामर्श के बाद यह किस्म जारी की थी. लेकिन सरकार के प्रयासों के बाद भी किसानों के खेत इस किस्म के कारण नष्ट हो रहे हैं. जी हां, हाल ही में फसल क्रांति के पास एक किसान भाई ने अपने खेत का वीडियो भेजा जिसमें वो बता रहे हैं कि किस तरह पूरी देखभाल के बवाजूद 11015 गन्ने की किस्म लगाने से उनकी पूरी फसल खराब हो गई.