भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घोषणा की है कि 28 तारीख को किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत में किसानों पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा किए जा रहे दमनात्मक कदमों के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि किसानों पर लगातार हो रहे अन्याय और बिजली के निजीकरण जैसे मुद्दों पर यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और भी तीव्र किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसानों पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहादुरगढ़ हरीटेर टोल पर हजारों की संख्या में पहुंचे। सभी ने संकल्प लिया कि किसानों के हक की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ी जाएगी।
विकास सिंह सैनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन क्रांति) ने कहा –
“किसानों की लड़ाई किसान ही मिलकर लड़ेंगे। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियाँ आएं, हम पीछे नहीं हटेंगे। हमारा संघर्ष जारी रहेगा और अंततः किसान की जीत होगी।” संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज सहारावत (मुज़फ्फरनगर) ने भी किसानों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।