Farmer registry is going to start in Rajasthan, these documents will be required!
राजस्थान में शुरु होने जा रही फार्मर रजिस्ट्री, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत!
31 Jan, 2025 10:43 AM
देशभर के कई राज्यों में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरु हो गई है. इससे किसानों को कृषि से संबंधित कई योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी.
FasalKranti
समाचार, [31 Jan, 2025 10:43 AM]
देशभर के कई राज्यों में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरु हो गई है. इससे किसानों को कृषि से संबंधित कई योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी. ऐसे में सरकार भी किसानों से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील कर रही है. अब राजस्थान में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री शुरु होने जा रही है. इसके लिए राज्य क कई जिलों में कैंप भी लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी राजस्थान सरकार के कृषि विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है.
सभी जिलों में लगाए जाएंगे कैंप राजस्थान सरकार के कृषि विभाग की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य के किसानों को सशक्त करने के लिए उन्हें डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा ह. एग्रीस्टैक योजना में फार्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट को आने वाली 5 फरवरी से राजस्थान के सभी राज्यों में लागू किया जाएगा. जिलों में लगने वाले कैंप में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में सहयोग जिया जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं. कैसे होगी रजिस्ट्री? फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आप जिलों में लगने वाले कैंप में जा सकते हैं. सआथ ही खुद इसे पूरा करने करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कैंप में आईडी बनवाने के लिए किसान ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारियों, राजस्व लेखपाल और पंचायत सहायकों द्वारा आयोजित किसान रजिस्ट्री कैंपों में जाकर अपनी किसान आईडी बना सकते हैं. एक बार फार्मर आईडी बनने के बाद आप कई तरह की कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से और तेजी से ले सकते हैं. वहीं, किसान अपने मोबाइल फोन में ऐप को इंस्टॉस करके भी फार्मर रजिस्ट्री आईडी पा सकते हैं. यह आसान काम है और इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती. इसी के साथ आपको अगर ऐप इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आ रही है तो किसान अपने राज्य के एग्रीस्टैक पोर्टल पर जाकर भी आसानी से फार्मर रजिस्ट्री आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे राजस्थान के लिए https://rjfr.agristack.gov.in/farmer-registry-rj/#/ पर विजिट करना होगा. यहां आपको सारी डिटेल देनी होगी. उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उससे वेरिफाई करना होगा. साथ ही सरकार ने किसानों को जन सेवा केंद्र यानि CSC के जरिए आईडी बनवाने का भी विशेषाधिकार दिया है. इसके लिए आप नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं और जरूरी डिटेल्स के साथ फार्मर आईडी बनवा लें. इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 1. आधार कार्ड 2. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर 3. लैंड रिकॉर्ड जैसे कि खसरा, खतौनी की कॉपी