Farhan Akhtar's film is coming on India-China war, shooting has started
भारत-चीन युद्ध पर आने वाली है फरहान अख्तर की फिल्म, शुरु हुई शूटिंग
05 Sep, 2024 02:46 PM
प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, गायक और एक्टर फरहान अख्तर अपनी मूवी के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इसी के चलते वे अपनी एक और मूवी रिलीज करने जा रहे हैं.
FasalKranti
समाचार, [05 Sep, 2024 02:46 PM]
प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, गायक और एक्टर फरहान अख्तर अपनी मूवी के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इसी के चलते वे अपनी एक और मूवी रिलीज करने जा रहे हैं. फरहान ने पहले भी दमदार एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार फिल्म में निभा चुके हैं, जिसके बाद अब वे इस फिल्म में मेजर का किरदार निभाने वाले हैं. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' नाम की फिल्म का ऐलान किया है.
भारत-चीन युद्द पर आधारित फिल्म फिल्म '120 बहादुर', मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी दर्शकों तक पहुंचाने वाली है. इस मिलिट्री एक्शन फिल्म इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी दिखाई जाएगी. इसमें भारतीय सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को दिखाया जाएगा. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फिल्म के दो रोमांचक मोशन पोस्टर जारी किए हैं. फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका फिल्म में निभा रहे हैं. फिल्म '120 बहादुर' का पहला शूटिंग शेड्यूल 4 सितंबर से लद्दाख में शुरू हो गया है. एक्स पर दी जानकारी
फरहान अख्तर ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिख कि, 'जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मेरे लिए ये एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं. 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई. ये हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है. हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. 120 बहादुर.'