Deputy CM Shinde gave a big statement regarding Aurangzeb supporters, read the full news....
डिप्टी सीएम शिंदे ने औरंगजेब समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर....
18 Mar, 2025 02:33 PM
नागपुर में औरंगजेब समर्थकों को लेकर हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
FasalKranti
Aryaman, समाचार, [18 Mar, 2025 02:33 PM]
3
नागपुर में औरंगजेब समर्थकों को लेकर हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. शहर में अशांति फैलाने वाले 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. नागपुर के हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वहानों में तोड़फोड़ और आगजन की गई. इसको लेकर सीएम फडणवीस, नागपुर सांसद नितिन गडकरी के साथ कई लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
50 से अधिक हिरासत में.. पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने मंगलवार को बताया कि नागपुर शहर में हुई हिंसा मामले में 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इसी के साथ 5 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. सोमवार साम को नागपुर में हिसा भड़की, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया. यह अफवाह फैली कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र (छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित) को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में पवित्र पुसितक को जलाया गया. डिप्टी सीएम ने कही ये बात महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा कि 'महाराष्ट्र में औरंगजेब का समर्थन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'नागपुर' जो घटना घटी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह सुनयोजित साजिश थी या नहीं. पुलिस का कहना है कि कई लोग बाहर से आए. पेट्रोल बम फेंके गए. पुलिस पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सीएम ने विधानसभा में कही ये बात नागपुर हिंसा को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, 'पुलिस पर हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद अफवाह फैली कि धार्मिक कंटेंट को जलाया गया. ऐसा लगता है कि यह सुनियोजित हिंसा थी, लेकिन किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.'
#WATCH | Mumbai | Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "No one in Maharashtra will tolerate those who support Aurangzeb...." pic.twitter.com/zKVORwWiyY