Chhattisgarh government's new initiative, Atal Panchayat Digital Suvidha Kendra will benefit from these facilities
छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल, अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र से मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
16 Apr, 2025 11:43 AM
यह घोषणा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर की है. इस योजना के तहत गांवों में ही डिजिटल सेवाएं, नकद लेन-देन और अन्य सुविधाएं एक ही केंद्र पर मिलेंगी.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [16 Apr, 2025 11:43 AM]
887
छत्तीसगढ़ सरकार अब राज्य की जनता को गांव में ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है. अब लोगों को नकद लेन-देन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. राज्य सरकार 24 अप्रैल से प्रदेश की 1,460 ग्राम पंचायतों में ‘अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र’ शुरू करने जा रही है.
लोगों को केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधा यह घोषणा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर की है. इस योजना के तहत गांवों में ही डिजिटल सेवाएं, नकद लेन-देन और अन्य सुविधाएं एक ही केंद्र पर मिलेंगी. जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में सोमवार को राज्य के हर विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेवा प्रदाताओं और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए.
इन सेवाओं का मिलेगा लाभ • खाते से नकद निकासी और जमा • बिजली-पानी के बिल का भुगतान • पेंशन और बीमा से जुड़ी सुविधाएं • जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्राप्ति • धान विक्रय का भुगतान • महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना जैसी योजनाओं का लाभ