'Chaava' shines at the box office, Akshay Khanna along with Vicky Kaushal's magic works
‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, विक्की कौशल समेत अक्षय खन्ना का चला जादू
14 Feb, 2025 03:09 PM
मराठा साम्राज्य के पहले छत्रपति, शिवाजी महाराज की कहानी कौन नहीं जानता! शिवाजी ने मुगलों को कड़ी टक्कर दी थी. उनके निधन के बाद अपनों के साथ-साथ दुश्मनों ने भी उनके जाने का शोक मनाया था.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [14 Feb, 2025 03:09 PM]
20
मराठा साम्राज्य के पहले छत्रपति, शिवाजी महाराज की कहानी कौन नहीं जानता! शिवाजी ने मुगलों को कड़ी टक्कर दी थी. उनके निधन के बाद अपनों के साथ-साथ दुश्मनों ने भी उनके जाने का शोक मनाया था. जब सोचा जा रहा था कि शिवाजी के मराठों का कोई नहीं रहा तब उनके बेटे संभाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की कमान संभाली और मुगल शासक औरंगजेब को नाकों चने चबवा दिए थे. उन्हीं वीर छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को अब विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान संग मिलकर लाए हैं.
छावा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा लेखक शिवाजी सावंत की लिखी किताब 'छावा' पर विक्की कौशल स्टारर फिल्म आधारित है. छत्रपति शिवाजी महाराज के दुनिया छोड़ जाने के बाद औरंगजेब अपना साम्राज्य बढ़ाने की कोशिश में था. ऐसे में शिवाजी के बेटे संभाजी ने मुगलों को बता दिया था कि शेर भले ही चला गया है कि उसका छावा अभी भी जिंदा है और शिवाजी का स्वराज का सपना वो अपने जीते जी मरने नहीं देगा. संभाजी महाराज किसी शेर से कम नहीं थे लेकिन उनकी जिंदगी और मौत काफी दर्द से भरी थी. यही फिल्म में डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने दिखाने की कोशिश की है.