बिहार के सीएम ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री युवा महिला उद्यमी योजना शुरू की। हर साल ढाई हजार महिला उद्यमियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यानि हर साल बिहार में ढाई हजार महिलाएं उद्यमी बनेंगी। उद्योग विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। स्वीकृति के लिए इसे लोक वित्त समिति को भेज दिया गया है।
इस योजना को लेकर उद्योग विभाग सीएम के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दे चुका है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 में रोजगार सृजन और उद्योगों पर विशेष जोर है। युवाओं को कई स्तर पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के लिए दक्ष बनाया जा सके। वहीं महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने नई योजना का प्रारूप तैयार किया है। एससी-एसटी और अति पिछड़ा की तर्ज पर मुख्यमंत्री युवा महिला उद्यमी योजना शुरू की गई है। महिलाएं पहले अपने रुचि अनुसार क्षेत्र में प्रशिक्षण ले सकेंगी। उसके बाद उनके सामने अपना उद्योग लगाने का विकल्प भी होगा।