Big action by Chhattisgarh security forces, Rs 8 lakh and explosives recovered from Naxalite hideout
छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये और विस्फोट बरामद
22 Mar, 2025 11:24 AM
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये नकद और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [22 Mar, 2025 11:24 AM]
4
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली ठिकाने से 8 लाख रुपये नकद और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी. यह बरामदगी गुरुवार को मैनपुर थाना क्षेत्र के पांड्रिपानी गांव के पास स्थित एक पहाड़ी जंगल से की गई.
सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि इस अभियान में STF, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और उसकी विशेष इकाई कोबरा (CoBRA) कमांडो के साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें इलाके में एक नक्सली ठिकाने की मौजूदगी की सूचना मिली थी. गड्ढे में छिपा रखा था सामान एसपी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान एक पेड़ के नीचे जमीन में छिपाकर रखा गया एक सफेद बोरी बरामद किया, जब इसे खोला गया, तो इसके अंदर से 8 लाख रुपये नकद, 13 जिलेटिन की छड़ें, नक्सली बैनर, एक डायरी और नक्सली साहित्य मिला. यह आशंका जताई जा रही है कि बरामद नकदी स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से नक्सलियों द्वारा जबरन वसूली के रूप में एकत्र की गई थी.