असम की चर्चित एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को 25 जुलाई की रात हुए हिट एंड रन केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में नलबारी पॉलिटेक्निक का 21 वर्षीय छात्र समीउल हक गंभीर रूप से घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे नंदिनी को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि नंदिनी कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (हिट एंड रन से मौत) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये दोनों धाराएं गैर-जमानती हैं।
यह हादसा 25 जुलाई की रात गुवाहाटी के ओदलबक्रा क्षेत्र में हुआ, जहां समीउल हक गुवाहाटी नगर निगम की नाइट शिफ्ट में स्ट्रीटलाइट ठीक करने का काम कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो SUV ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी कथित रूप से नंदिनी कश्यप चला रही थीं और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई थीं।
घटना की सूचना 26 जुलाई को मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस को इलाके की CCTV फुटेज भी मिल गई है और नंदिनी की दो गाड़ियों को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
मौके पर मौजूद समीउल के सहकर्मियों ने बताया कि टक्कर के बाद उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और काहिलीपारा स्थित एक कॉम्प्लेक्स तक पहुंचे, जहां नंदिनी ने गाड़ी छिपाने की कोशिश की। आरोप है कि उन्होंने वीडियो बना रहे लोगों के साथ दुव्यवहार भी किया।
समीउल को गहरी सिर की चोट और फ्रैक्चर आए थे। पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 29 जुलाई की शाम उसने दम तोड़ दिया।
इस मामले ने असम में ऑल असम पॉलिटेक्निक स्टूडेंट यूनियन (AAPSU) को सड़कों पर ला दिया है। यूनियन ने दिसपुर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया और न्याय की मांग की है। समीउल की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उसने वादा किया था कि मेरे बेटे का इलाज करवाएगी, लेकिन हादसे के बाद कभी लौट कर नहीं आई।"
मामले के तूल पकड़ते ही राजधानी थिएटर ग्रुप ने नंदिनी कश्यप का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
गुवाहाटी ट्रैफिक डीसीपी जयंत सारथी बोरा ने कहा कि नंदिनी कश्यप ने जांच में सहयोग की बात कही है। 26 जुलाई को वह खुद पूछताछ के लिए थाने पहुंची थीं। हालांकि, नशे की पुष्टि नहीं हो पाई क्योंकि पुलिस को घटना की सूचना देर से मिली थी।