बॉलीवुड में एक्शन और स्टंट्स को लेकर भले ही रोमांच हो, लेकिन इसके पीछे छिपे जोखिम और संघर्ष को कम ही लोग समझते हैं। इसी चुनौतीपूर्ण दुनिया में एक नाम जो लगातार इन अनदेखे हीरोज़ की मदद के लिए सामने आया है, वो है सुपरस्टार अक्षय कुमार।
स्टंट कोऑर्डिनेटर विक्रम सिंह दहिया का कहना है कि आज बॉलीवुड के फिल्म सेट पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि स्टंट के दौरान अगर कोई गाड़ी पलटने वाली हो, तो उसमें पहले से सेफ्टी केज लगा दिया जाता है। वहीं, ड्राइवर को हार्नेस से पूरी तरह सुरक्षित किया जाता है ताकि किसी भी हादसे में उसे नुकसान न पहुंचे। गाड़ियों की टंकियों में भी केवल जरूरत भर का ही पेट्रोल भरा जाता है ताकि आग लगने का खतरा कम हो।
फिर भी, विक्रम मानते हैं कि स्टंटमैन का काम अब भी बेहद जोखिम भरा है। शरीर एक सीमा तक ही झटकों को सह सकता है। उन्होंने हाल ही में स्टंटमैन राजू की मौत पर गहरा शोक जताया।
विक्रम सिंह ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा के मामले में साउथ की तुलना में बेहतर काम हुआ है और इसका बड़ा श्रेय अक्षय कुमार को जाता है।
उनके अनुसार, अक्षय ने देशभर के करीब 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स का हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस कराया है। अगर किसी स्टंटमैन को चोट लगती है, तो वह 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट पा सकता है। वहीं, किसी की जान चली जाए तो उसके परिवार को 20-25 लाख रुपये की सहायता दी जाती है।
फिल्म स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज खान ने बताया कि अक्षय कुमार साल 2017 से इस बीमा योजना को अपनी जेब से फंड कर रहे हैं। उन्होंने इसे स्टंटमैन समुदाय के लिए "गिफ्ट" बताया।
उन्होंने कहा, "कुछ केस में स्टंटमैन की मौत शूटिंग के दौरान नहीं बल्कि सेट पर आने-जाने के दौरान हुई, लेकिन फिर भी उनके परिवारों को 20 लाख रुपये की मदद मिली। ये अक्षय कुमार की सोच और सहानुभूति का नतीजा है।"
जहां फिल्मों में सुपरहीरो बनकर जान बचाने वाले किरदार नजर आते हैं, वहीं रियल लाइफ में अक्षय कुमार ने वाकई अपने कर्मों से दिखाया है कि वो सिर्फ पर्दे पर नहीं, ज़िंदगी में भी हीरो हैं।