Dr. Harleen Kaur honored with Nari Shakti Icon Award 2022 in Delhi
हिमाचल की डॉ. हरलीन कौर को मिला दादा साहेब फालके नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड
26 May, 2022 01:43 PM
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की डॉ. हरलीन कौर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान दादा साहेब फालके नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है।
FasalKranti
समाचार, [26 May, 2022 01:43 PM]
हिमाचल प्रदेश की महिलाएं सम्पूर्ण जगत में अपने बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित की जाती रहीं हैं और अब इसी कड़ी में डॉ. हरलीन कौर का नाम भी जुड़ गया है। हिमचाल प्रदेश के जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाली डॉ. हरलीन कौर को दादा साहेब फालके नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में समारोह में देश के फिल्मी सितारों समेत अन्य हस्तियों के साथ डॉ. हरलीन कौर का नाम भी जुड़ गया। टेरो कार्ड रीडर के रुप में डॉ. हरलीन को नारी शक्ति अवार्ड मिलने से जिला सिरमौर में खुशी बनी हुई है। डॉ. कौर पिछले कुछ वर्षों से देश के कई न्यूज चैनलों और क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी टेरो रीडर के रुप में प्रतिभा दिखा चुकी हैं।
पद्मश्री और चर्चित गजल गायिका डॉ. सोमा घोष और सपना चौधरी द्वारा नवाजा गया…
समारोह में अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले 100 लोगों को पुरस्कार दिया गया। जिसमे हिमाचल के पावंटा साहिब की डॉ. हरलीन कौर सहित कोरियोग्राफर फराह खान, सपना चौधरी, नायिका जिनल पांडया, प्लेबैक सिंगर अशोक मस्ती, कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, निवेदिता सहित कई अन्य हस्तियों को पुरस्कार मिला।
हरलीन कौर के पति डॉ. हरसिमरन सिंह ने बताया कि समाजसेवा और टेरो कार्ड रीडिंग के लिए कौर को अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं, और भविष्य में भी वह इस तरह के कई काम कर हिमाचल और सिरमौर का नाम ऊंचा करती रहेंगी।