Wheat procurement has started in these states, know what prices are being offered?
इन राज्यों में शुरू हो गई गेहूं की खरीद, जानें क्या मिल रहे दाम?
18 Mar, 2025 12:31 PM
खेतों से निकलकर गेहूं की नई आवक मंडियों में बिकने पहुंच रही है. इस बार नई आवक के साथ किसानों को काफी मुनाफा हो रहा है.
FasalKranti
Aryaman, समाचार, [18 Mar, 2025 12:31 PM]
6
खेतों से निकलकर गेहूं की नई आवक मंडियों में बिकने पहुंच रही है. इस बार नई आवक के साथ किसानों को काफी मुनाफा हो रहा है. इस बार के सीजन में गेहूं का बंपर पैदावार का अनुमान लगाया है. केंद्र ने 115 मिलियन टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है. इसी बीच अब कई प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरु हो चुकी है. इनमें प्रमुख मध्यह प्रदेश, उत्त.र प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं. इन राज्योंं में जल्दीी फसल की बुवाई के कारण कटाई शुरू हो गई है और उपज मंडी तक पहुंचने लगी है.
इन राज्यों में आगे बढ़ी तारीख मध्य प्रदेश और उत्तकर प्रदेश में पहले 1 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की गई थी, लेकिन इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंिकि उस समय इन राज्योंे में कई जगहों पर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो गई थी, जिसके कारण फसल में नमी जैसी समस्याफ होना तय था. ऐसे में किसानों को नमी के कारण कम दाम में फसल न बेचनी पड़े, इसलिए राज्यो सरकारों ने खरीद को बाद में जारी करने का फैसला लिया. मध्य प्रदेश में मिल रहा बोनस मध्य प्रदेश में 15 मार्च और यूपी 17 मार्च से दोबा गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इसमें किसान उपार्जन केंद्रों पर उपज लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं, राजस्थान में 10 मार्च से सरकारी खरीद शुरु हुई, जहां एमएसपी के अतिरिक्त 150 रुपये प्रति क्विंटल तक का बोनस दिया जा रहा है. इसका मतलब किसानों को 2575 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव मिल रहा है. वहीं, मध्य प्रदेस में गेहूं पर एमएसपी के अलावा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जा रहा है.