'Papa is our MLA, how will we issue challan', son of MLA Amanatullah said on breaking the rules
‘पापा विधायक हैं हमारे, कैसे चालान काट देंगे’, नियम तोड़ने पर बोला विधायक अमानतुल्ला का बेटा
24 Jan, 2025 11:17 AM
पुलिस ने अमानतुल्ला के बेटे को रॉग साइड बाइक चलाने के लिए मना किया था. जब विधायक के बेटे से लाइसेंस की मांग पुलिस द्वारा की गई तो उन्होंने कहा – ‘पापा विधायक हैं हमारे....,ऐसे चालान कैसे काट देंगे आप
FasalKranti
Fiza, समाचार, [24 Jan, 2025 11:17 AM]
6
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनें रहते हैं. लेकिन इस बार उनके बेटे का नाम चर्चाओं में बना हुआ है. खबरों में आने की वजह है पुलिस द्वारा अमानतुल्ला के बेटे का बनाया हुआ वीडियो. दरअसल, दिल्ली पुलिस और अमानतुल्ला के बेटे के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर बेहसबाजी हुई. पुलिस ने अमानतुल्ला के बेटे को रॉग साइड बाइक चलाने के लिए मना किया था. जब विधायक के बेटे से लाइसेंस की मांग पुलिस द्वारा की गई तो उन्होंने कहा – ‘पापा विधायक हैं हमारे....,ऐसे चालान कैसे काट देंगे आप हमारा’.
26 जनवरी के कारण बढ़ी सुरक्षा पुलिस के मुताबिक,'आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वे बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते दिखे. बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी. लड़के बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे.'
'AAP का चिन्ह है इसलिए रोका गया' पुलिस ने बताया,'अपने स्टाफ की मदद से दोनों को रोका और जांच शुरू की. पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है. इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की.'
पुलिस ने रिकॉर्ड किया है वीडियो बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है. वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा. पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.