Increase in the price of groundnut oil, know what is the market price?
मूंगफली तेल की कीमतों में इजाफा, जानें क्या है मंडी भाव?
22 Mar, 2025 11:32 AM
मूंगफली तेल के भाव 1260 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हुए हैं.
FasalKranti
Aryaman, समाचार, [22 Mar, 2025 11:32 AM]
7
हाल ही में मूंगफली के भाव में मामूली सुधार की खबर सामने आई है. अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) के राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने बताया पिछले कइ दिनों से मूंगफली में विदेशी डिमांड कम होने से और तेल में व्यापार नहीं होने से व्यापार सुस्त थे. जिसके बाद से व्यापार बढ़ने के साथ कीमतों में सुधार हुआ है. अब मूंगफली तेल के भाव 1260 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हुए हैं.
क्या हैं मंडी भाव? एक न्यूज चैनल 'किसान तक' से बातचीत में ठक्कर ने कहा, दूसरी ओर मूंगफली की दाणाबर क्वालिटी में चीन और अन्य देशों में खास व्यापार नहीं है. इसलिए बड़ी तेजी के संकेत अभी दिखते नहीं हैं. आज गोंडल में 11000 बोरी आसपास की आवक के सामने 11051 बोरी के व्यापार हुए थे. एवरेज क्वालिटी की मूंगफली का भाव 1025-1055 रुपये प्रति 20 किग्रा था जबकि बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव 1060-1270 रुपये प्रति 20 किग्रा था. इन राज्यों में बढ़ गए भाव राजस्थान की राजकोट मंडी में 940-1240 रुपये प्रति 20 किग्रा था जबकि बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव 925-1100 रुपये प्रति 20 किग्रा था. मुंबई बाजार में आज मूंगफली तेल के दाम 1380 से लेकर 1410 तक अलग-अलग क्वालिटी के प्रति 10 किलो थे. आगे भी जब तक विदेशी बाजारों से डिमांड नहीं आती, मूंगफली या मूंगफली तेल के दाम में बड़ा सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं है.