Hasina Dilruba is coming to create a stir again, thrill will be seen along with roman
फिर धमाल मचाने आ रही हसीना दिलरुबा, रोमांस के साथ नजर आएगा थ्रिल
25 Jul, 2024 12:29 PM
अब फिर से हसीन दिलरुबा' पर्दे पर छाने के लिए तैयार है और इस बार प्यार का खेल थोड़ा और टेढ़ा होने वाला है. फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
FasalKranti
Fiza, समाचार, [25 Jul, 2024 12:29 PM]
81
2021 में जब नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' आई थी, तब दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. फिल्म में प्रेम कहानी के साथ-साथ मिस्ट्री भी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब फिर से हसीन दिलरुबा' पर्दे पर छाने के लिए तैयार है और इस बार प्यार का खेल थोड़ा और टेढ़ा होने वाला है. फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिर आई हसीन दिलरुबा, लाई नए ट्विस्ट तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में एक्ट्रेस के रानी को अपने पति ऋषभ सक्सेना उर्फ रिशु (विक्रांत मैसी) और उसके कजिन नील (हर्षवर्धन राणे) के साथ रिश्ते में देखा गया था. सीधा-सादा रिशु अपनी पत्नी की हरकतों और अफेयर को देखने के बाद हैवान में बदल गया था. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. रिशु और रानी ने मिलकर षड्यंत्र रचा और नील को अपने रास्ते से हटा दिया था. लेकिन इसकी बड़ी कीमत दोनों को अपनी जुदाई और बहुत बड़े झूठ से चुकानी पड़ी. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की कहानी उसी मोड़ से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इंस्पेक्टर किशोर के रानी से पूछताछ करने से होती है. रानी से पूछताछ की जा रही है कि उसका पति रिशु आखिर कहां है. अपने इश्क में बहुत कुछ कर गुजरने के बाद रानी और रिशु चुप-छुपकर मिल रहे हैं. रानी अभी भी अपनी किताब से रिश्तों की सीख ले रही है तो वहीं रिशु को डर है कि कहीं उनके बीच कोई तीसरा न आ जाए.